कोरोना से बचाव व जागरूकता कार्यक्रम निरंतर रखें जारी : डीएम


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/एसके सोनी
रायबरेली 12 अगस्त। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाओ व जागरूकता के कार्यक्रम को निरंतर जारी रखना है। आमजन को अनावश्यक बाहर निकलने के लिए रोकने के साथ की 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के बनाए रखने एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर देना है। उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगातार सावधानी बरतना जरूरी है तथा सर्विलांस व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाना है। कोविड चिकित्सालयों L1 व L2 की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें तथा सुरक्षा रखते हुए कार्य करें। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने देर सांय बचत भवन में आयोजित बैठक में टीम 11 व प्रभारी नोडल अधिकारी, निगरानी कमेटी, सेक्टर अधिकारी तथा सभी एसडीएम आदि को निर्देश दिए कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगातार सावधानी, सतर्कता बरतना जरूरी है तथा सर्विलांस व्यवस्था, कांटेक्ट ट्रेसिंग, डोर टू डोर सर्वे को प्रभावी ढंग से संचालित करने की जरूरत है।