कोरोना संक्रमण से बचाव व इलाज दोनों में काम आती है आइवरमेकिटन दवा : डीएम


- कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल-चाल, संवाद प्रतिदिन करें : शुभ्रा सक्सेना


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/एस के सोनी 
रायबरेली 8 अगस्त। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम हेतु बचत भवन सभागार में बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड सेंटर पूरी सक्रियता से कार्य करें। कमांड सेंटर में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे इस पर निरंतर सतर्कता की जरूरत है। कमांड सेंटर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का हालचाल प्रतिदिन लिया जाए। कोविड-19 कोरोना ड्यूटी में लगे संबंधित अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 चिकित्सालयों की साफ सफाई, खानपान, मरीजों से बातचीत प्रतिदिन कर इसकी सूचना सही-सही संबंधित अधिकारी के साथ ही कंट्रोल रूम को भी देंगे।
      जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम व बचाव आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएमओ व संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि मरीजों से प्रतिदिन हाल-चाल उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में अपने स्तर से भी जानकारी लेते रहे और कोरोना की जांच बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कि जो दवाएं खोज की जा रही है दवाओं को नियमानुसार व डॉक्टर की सलाह पर दी जाना चाहिए। इसके अलावा बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा एडीएम व समस्त जिला अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।