खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 16 अगस्त को, 10903 परीक्षार्थी 26 केन्द्रों पर होंगे शामिल: एडीएम


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी 
रायबरेली13 अगस्त। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2019 हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा संचालित जनपद के निर्धारित 26 परीक्षा केन्द्रो पर 16 अगस्त रविवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाये। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से व्यवस्थित रहें। परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सेनेटाइजर आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा  2 बजे तक 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। जिसमें जनपद में 26 केन्द्रो पर उक्त परीक्षा में 10903 परीक्षार्थी शामिल होंगे।