कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु  डीसीपी उत्तरी शालिनी ने पैदल गस्त कर दिशा निर्देश दिए


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु महिला आईपीएस अधिकारी डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी व एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ उत्तरी क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया। 
        उत्तरी क्षेत्र में आने वाले सभी थानों के एसएचओ सर्किल के एसीपी मौजूद रहे। क्षेत्र में लगातार महिला आईपीएस अधिकारी डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय है और एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तरी क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करके कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। गस्त के दौरान डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी द्वारा अपने मातहतों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।