वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
चन्दौली 8 अगस्त। दिनांक 08-08-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर 225.3 कि0ग्रा0 गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 56 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- अब्दुल लतीफ पुत्र अब्दुल अजीज नि0 राजनन्द गांव थाना कोतवाली, जनपद दुर्ग, छत्तीसगढ़।
2- राणजीत कुमार पुत्र विरन्ती नि0 दुगौली, थाना लम्भुआ, जनपद सुल्तानुपर।
3- वेद प्रकाश उपाध्याय पुत्र गिरिजा शंकर नि0 जलालपुर, थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर।
4- रनजीत दुबे पुत्र रामेवल दुबे नि0 कादीपुर, थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर।
5- मो0 शफाकत अली पुत्र मो0 कुद्दूस नि0 मनसूरपुर हलैया, थाना गोरौली, जनपद वैशाली, बिहार।
गिरफ्तार अभियुक्तों से कुल बरामदगीः
1- 225.3 कि0ग्रा0 गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 56 लाख रूपये)
2- 01 अदद महिन्द्रा पिकप यू0पी0-65-टीसी-1220
3- 01 अदद महिन्द्रा बुलैरो यू0पी0-65-ए0बी0-1110
4- 04 अदद कूटरचित नम्बर प्लैट
5- 06 अदद मोबाइल
6- 02 अदद आधार कार्ड
7- रू0 11200/- नगद।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान-
दिनांक 08-08-2020 जनपद चन्दौली के चकिया चैराहा थाना मुगलसराय।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से उड़ीसा राज्य से झारखण्ड, बिहार होते हुए उ0प्र0 के पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ मुख्यालय की एक टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक पिकप व बुलैरो में भारी मात्रा में उड़ीसा से झारखण्ड, बिहार होते हुए आ रहा है और वह चकिया चैराहा, थाना मुगलसलराय जनपद चन्दौली से होते हुए जायेगा, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह, मु0आ0 बृजेश सिंह, मु0आ0 प्रदीप सिंह, मु0आ0 अनिल सिंह, मु0आ0 शैलेन्द्र सिंह, कान्स0 गौरव सिंह व मु0आ0 चालक प्रमोद सिंह की एक टीम गठित कर व स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचें तो थोड़ी देर बाद एक पिकप व बुलैरो आती दिखायी दी, जिन्हें देखकर मुखबिर द्वारा बताया गया कि यह वही गाड़ियां है, जिसमें गांजे की तस्करी की जाती है। मुखबिर की निशादेही पर एस0टी0एफ0 व स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों गाड़ियों को रोक कर तलाशी ली गयी तो दोनों वाहनों से उपरोक्त बरामदगी हुई, जिसपर पर उपरोक्तों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह यह माल उड़ीसा से लेकर झारखण्ड होते हुए बिहार के रास्ते से आ रहे हैं। वह यह माल को पूर्वी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में इसकी सप्लाई का कार्य करते हैं। गाड़ी पर जो नम्बर प्लेट लगी है। वह फर्जी है। यह लोग उड़ीसा से जिस-जिस प्रदेश से होकर गुजरते है वहीं की नम्बर प्लेट पुलिस वालों को चकमा देने के लिए इस्तेमाल करते हैं। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में मु0अ0सं0 287/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि व 60 एन0डी0पी0एस0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
एसटीएफ: अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 225.3 कि0ग्रा0 गाॅंजा बरामद