एसटीएफ: 25 हजार का इनामी दानिश गिरफ्तार


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
जौनपुर 11 अगस्त। आज दिनांक 11.08.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद जौनपुर से रूपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी दानिश को गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
दानिश पुत्र हाफिज निवासी भदेठी थाना सराॅयख्वाजा जनपद जौनपुर। 


गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-
गुरारी बाजार के पास थाना खेतासराय जनपद जौनपुर दिनांक 11.08.2020
बरामदगीः-
1- मोबाइल फोन-01 अदद। 
       विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 
अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 11.08.2020 को एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरायख्वाजा का हिस्ट्रीशीटर एवं रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित कुख्यात पशु तस्कर दानिश थाना खेतासराय क्षेत्रान्तर्गत गुरारी बाजार के पास अपने किसी साथी के आने का इन्तजार कर रहा है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक श्री अनिल सिंह, उ0नि0 श्री राघवेन्द्र मिश्रा, हे0कां0 अरविन्द पाठक, कां0 अजय जायसवाल की एक टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी दानिश को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई। 
जनपद जौनपुर के थाना सरायख्वाजा क्षेत्रान्तर्गत भदेही गांव में अनुसूचित जाति की बस्ती में घुसकर लोगों के साथ मारपीट, तोडफोड करते हुये घरों में आग लगा दी गयी थी, जिससे साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी और कानून व्यवस्था की गंभीर स्थित उत्पन्न हो गयी थी। इस संबंध में थाना सरायख्वाजा पर मु0अ0सं0 154ध्20 धारा 147ए 148ए 307ए 436ए 452ए 427ए 327ए 429ए 504ए 506ए 188ए 269ए 34 भादवि व 9ध्7 सीएलए एक्ट व 3;2द्ध5 एससी/एसटी एक्ट व 3 लोक सम्पत्ति विक्षित निवारण अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम कुल 57 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था, जिसकी विवेचना के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा पाया गया था कि उक्त साम्प्रदायिक घटना में गांव के हिस्ट्रीशीटर दानिश की प्रमुख भूमिका है, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसपर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। 
 गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्वांचल के पशु तस्करों के साथ मिलकर काफी समय से पशु तस्करी का काम करता है, जिसमें वह जनपद जौनपुर के थाना मडियाहॅूं से दो बार एवं थाना खेतासराय से एक बार जेल भी जा चुका है। दिनांक 09.07.2020 को गांव में आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर वह अपने साथियों के साथ अनुसूचित जाति की बस्ती में घुसकर अनुसूचित जाति के लोगों को बुरी तरह से मारते पीटते हुये बस्ती में आग लगा कर मौके से भाग गया था। इसी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था और रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित हो गया, तभी से वह फरार चल रहा था। आज अपने एक साथी से मिलने के लिये गुरारी बाजार आया था।