वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/एस के सोनी
रायबरेली 06 अगस्त। घर में घुसकर नाबालिक किशोरी के साथ दुश्कर्म कर अशलील फोटो खीचने व बाद में फोटो सभी को दिखाने के मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है। बाल्हेमउ गांव निवासिनी किशोरी का कहना है कि कुछ दिन पहले गांव का ही युवक बिंदेश कुशवाहा उसके घर आया था और उसे पानी पीने के लिए दिया। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। उसके बाद बिंदेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी नंगी तश्वीरे मोबाइल में खींच ली और दूसरों को दिखाई। इस बात की जानकारी होने पर पीड़िता परिवारजन के साथ लालगंज कोतवाली पहुंची और मामले की शिकायत की।
दुश्कर्म कर अशलील फोटो खीचने का आरोप