डॉ ख्याति गर्ग ने ट्रैफिक पुलिस टीमों को चेकिंग के दौरान की सतर्कता को ब्रीफ किया - सुरेश चंद्र रावत


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 अगस्त। डॉ ख्याति गर्ग पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा/ यातायात नियमों के अनुपालन तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल को लागू किए जाने के दृष्टिगत लखनऊ कमिश्नरेट के 1090 चौराहा पर 5 टी आई, 10 टी एस आई, 35 ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l 



       1090 चौराहा पर आने वाले सभी रास्तों पर 1-1 टी आई के नेतृत्व में चेकिंग दल लगाए गए / ब्रेथ एनालाइजर ,स्पीड राडार ,साउंड लेवल मीटर आदि उपकरणों की मदद से भी चेकिंग की गई l कुल 171 वाहनों का ई चालान, तीन लग्जरी वाहनों की ब्लैक फिल्म उतरवाए गईl एक वाहन सीज करते हुए रू०  8000 शमन शुल्क वसूला गया l



चेकिंग के उपरांत 1090 चौराहे पर ही समस्त ट्रैफिक पुलिस टीमों को पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा चेकिंग के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता के संबंध में ब्रीफ भी किया गयाl



       उक्त चेकिंग कार्यवाही के समय सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त प्रथम व पूर्णेन्दु सिंह अपर पुलिस उपायुक्त द्वितीय मय यातायात पुलिस टीमों के साथ मौजूद थे l