डीएम-एसपी ने कोरोना-19 रोकथाम व बचाव हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी 
रायबरेली 05 अगस्त। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कलेक्ट्रेट में आरोग्य सेतु एप एवं आयुष सुरक्षा कवच एप का प्रयोग करे सोशल डिस्टेसिंग का पालन, फेस कवर/मास्क का प्रयोग व सैनेटाइजर व साबुन से हाथ को अच्छी तरह से धोये आदि का प्रचार-प्रसार लखनऊ से आई एल0ई0डी0 वैनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एलईडी वैन के माध्यम से कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव की जानकारियां जनपद की समस्त तहसीलों, विकास खण्ड आदि में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए दी जाये साथ ही सैनेटाइजर का प्रयोग करने के बारे में भी बताया जाये। वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार के साथ ही सूचना विभाग की सुशासन के 3 वर्ष की पुस्तक के माध्यम से जनपद के विकास व केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का खजाना है। कोरोना बचाव की जानकारी देने के साथ ही व कोरोना से बचना है आसान पोस्टर भी उपलब्ध कराया जाये।
      उत्तर प्रदेश सरकारी आयुष द्वारा एल0ई0डी0 वैनों के माध्यम से कोरोना से बचना है आसान बातों का रखे ध्यान के साथ ही शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता में वृद्धि करने बीमारियों से बचाने हेतु आयुवैदिक व यूनानी का काढा व आयुष औषधियों का महत्व भी एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से बताया जाये। जिला आयुवैदिक व यूनानी अधिकारी डा0 अरूण कुरील ने बताया कि एल0ई0डी0 वैनों के माध्यम से जहां आयुष औषोधियों व कोरोना से बचाव की जानकारी देने के साथ ही जनसामान्य को सूचना विभाग की सुशासन के 3 वर्ष नये भारत का नया उत्तर प्रदेश पुस्तक व कोरोना से बचना है आसान बातों का रखे ध्यान का पोस्टर भी जनसामान्य में वितरित करने के सूचना विभाग से प्राप्त कर दिया जा रहा है। इसके अलावा सूचना विभाग के माध्यम से सभी तहसीलों, ब्लाकों में कोरोना जागरूकता होडिग्स, पोस्टर आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विकास भवन सहित कई कार्यालयों में लगे कोरोना से बचना है आसान, बातों का रखे ध्यान पोस्टर के माध्यम जनसामान्य जागरूक किया जा रहा है।