वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
कौशाम्बी 13 अगस्त। कानपुर की घटना में हुई इनकाउंटर जैसी कार्रवाई के बाद भी बदमाशो के हौसले बुलन्द है। जिससे पुलिस टीम पर हमले जैसी घटनाएं सामने आ रही है।
ताजा मामला कौशाम्बी जिले का है। जहाँ दबिश देने पहुची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए व सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली। पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम पर हमला करने वाले कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खोई हुई पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कई अन्य लोगो की तलाश किया जा रहा है। इन सभी पर एनएसए की कार्रवाई भी किया जाएगा।
कड़ा कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी।घटना गांव के ही पिंटू पासी गिरफ्तारी के बाद बुधवार को सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव की हैं।
दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला ,दरोगा सहित 3 लोग घायल दरोगा की पिस्टल छीनी