वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 अगस्त। डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 14 अगस्त, 2020 निर्धारित की गयी है। विलम्ब शुल्क के साथ 21 अगस्त 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी श्री अमित कुमार सिंह, कुलसचिव ने दी।
विश्वविद्यालय में आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आॅनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्केउदतनण्नचण्दपबण्पद अथवा ीजजचरूध्ध्केउदतनण्ंबण्पद के माध्यम से कर सकते हैं। किसी भी पाठ्यक्रम मे प्रवेश प्रक्रिया के लिए आॅनलाइन आवेदन करने हेतु आॅनलाइन पंजीकरण करना पहला एवं आवश्यक सोपान है।
एक से अधिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए अभ्यर्थी को पृथक-पृथक पाठ्क्रम में आवेदन करते हुए शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।- धर्मवीर खरे
डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रवेश की अन्तिम तिथि 14 अगस्त