चोरी करने आए चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/एस के सोनी 
रायबरेली 8 अगस्त। शनिवार को जिले में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में कुछ ग्रामीण दो चोरों को पकड़ कर गांव की ओर ला रहे है और उसके बाद उन्हें एक पेड़ से बांध देते है। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी जाती है और मौके पर पहुची पुलिस दोनों को अपनी हिरासत में लेती है। वही इस बात की भी चर्चा है कि दोनों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट भी की है। वायरल वीडियो की जानकारी के अनुसार जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव का बताया गया जहां उस समय हड़कम्प मच गया जब गांव निवासी मनीष के खेतों में लगे ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर से तेल निकालते उसने दो लोगो को देखा और शोर मचाया मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा और उनका जुलूस निकालते हुए गांव ले आये। फिर दोनों को पेड़ से बांध दिया और उनके साथ मारपीट की। दोनों की पहचान पिता पुत्र के तौर पर की गई है जो कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सेवनथी मजरे डिघौरा निवासी गंगाचरण व अमित के तौर पर हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों को छुड़ाया और थाने ले आये। वही इसी बीच किसी ग्रामीण ने मामले का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।