वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा / एस के सोनी
रायबरेली 10 अगस्त। दबंगों की दबंगई के आगे बेबस गरीब ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। जबकि गरीब पहले से ही गरीबी का दंश झेल रहा है वही आवास के नाम पर सोथी के पूर्व प्रधान ने गरीब से लिये 20 हजार रुपये ले लिया जिसके बाद पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो हड़कंप मच गया।
ज्ञात हो कि राजेश कुमार निवासी ग्राम सोथी विकासखंड अमावां ने जितेंद्र सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह पूर्व प्रधान ग्राम सभा सोथी विकासखंड अमावां के ऊपर यह गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित राजेश कुमार की माने तो मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर बताया जितेंद्र सिंह पूर्व प्रधान ने आवास के नाम पर 20 हजार रुपये दबंगई से लेने के साथ अब मजदूरी का पैसा भी नही दे रहे है न ही आवास का भी पैसा वापिस नहीं कर रहे है। आरोप है कि बैंक से पैसा निकलवाते ही जबरदस्ती 20 हजार रुपये छीन लिया।
बेबस गरीब ने खोली आवास वसूली की पोल, उच्चाधिकारियो से गुहार