वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 अगस्त। छात्र संगठन अखंड भारतीय छात्र संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन के 1 वर्ष पूरा होने पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर खुशी जाहिर किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष (संरक्षक) अमर सोनी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे वर्ष निंरतर छात्र हितों के लिए संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे छात्र हितों के लिए जब भी संगठन की आवश्यकता होगी पूरा संगठन और छात्र पूरे लगन और निष्ठा से कार्य करेगा और छात्र हितों निरंतर संघर्ष जारी रहेगा। इसी के साथ अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को यह भी संदेश दिया कि आप लोगों का छात्र के प्रति निष्ठा और लगन सराहनीय रहा, अब हमे और तेजी से कार्य करना होगा ताकि संगठन को एक नई ऊर्जा से गति प्रदान हो सके।
इस अवसर पर वहाँ उपस्थित अरविंद रस्तोगी, रणजीत चौधरी, प्रमोद यादव, विनय जयसवाल, समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।