वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 अगस्त। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे "आजादी मेरा अभिमान" कार्यक्रम के पांचवे दिन लखनऊ जनपद में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और भारत की आजादी के लड़ाई से जुड़े लोगों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के वीडियो संदेश के माध्यम से आजादी में उनके योगदान,बलिदान और संघर्ष को जन जन तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस ने वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया, और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर लखनऊ युवा कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी के लखनऊ प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में युवा कांग्रेस के द्वारा जश्न ए आजादी को मनाने के लिए हमने पूरे सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े लोगों और महान शहीदों के गौरवशाली इतिहास को आज प्रदेश भर में युवाओं के साथ ही जन जन तक पहुंचाने के लिए हमने अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करके उनकी उनके त्याग,बलिदान और शहादत को पहुंचाने के लिए आज हमने युवक कांग्रेस के साथियों के साथ अपने वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के वीडियो संदेश को सोशल मीडिया पर चलाया जिससे कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े लोगों की बलिदान की गाथा आज की पीढ़ी के नौजवानों के साथ ही देश और उत्तर प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचे।। आज हम सभी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव त्यागी जी के असमय मृत्यु पर युवक कांग्रेस के द्वारा लखनऊ में शोक सभा आयोजित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।।
लखनऊ प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में लखनऊ जनपद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राजीव त्यागी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और राजीव त्यागी जी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा भी आयोजित किया।
उन्होने बताया कि आगामी 20 अगस्त तक युवा कांग्रेस द्वारा जनपद लखनऊ में ‘‘आजादी मेरा अभियान’’ चलाया जायेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से शहनवाज मंगल आजमी, इमरान सैय्यद, रोशन यादव, खुर्शीद खान, शादाब अहमद आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
"आजादी मेरा अभिमान" के पांचवे दिन भी युवा कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया