पर्यावरण को बचाने में उतरा इनरव्हील क्लब, धरा को करना है हरा भरा : डा सुमेधा रस्तोगी

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/एसके सोनी
रायबरेली 29 जुलाई। पर्यावरण को बचाना है धरती का श्रृंगार करना है पर्यावरण बचाने की मुहिम में अब सामाजिक संगठन इनरव्हील भी मैदान में आ गया है जिसका मात्र उद्देश्य है कि इस धरती को हरा भरा करना है क्योंकि पेड़ पौधों की वजह से ही इस पृथ्वी पर जीवन संभव है अन्यथा नहीं आज पूरे विश्व में वनों की कटाई अंधाधुंध हो रही है। इन सबके बीच कहीं ना कहीं हमारे वातावरण को क्षति पहुंच रही है। आज वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ती जा रही है ओजोन लेयर का क्षरण हो रहा है इन सब को अगर रोकना है तो हमें अपनी धरती का श्रृंगार करना पड़ेगा इसके लिए पेड़ पौधे जितना ज्यादा से ज्यादा हम लोग लगा लेंगे तभी अपने वायुमंडल को बचा सकते हैं। इनरव्हील की रायबरेली अध्यक्ष डॉक्टर सुमेधा रस्तोगी महासचिव रेखा जीवनानी मीनू अग्रवाल स्नेह तिवारी राजेश निर्मल लोगों ने आज सत्य नगर में स्थित पार्क में सभासद रामखेलावन बारी के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य किया गया।