मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से मिलावटी सोने से लाखों का लोन, तीन गिरफ्तार


- अमेठी जनपद के तीन अभियुक्तो ने भदोखर क्षेत्र के युवक आईडी पर कराया था सवा सौ ग्राम सोने से 4 लाख 60 हजार का लोन
 
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/एस के सोनी 
रायबरेली 31 जुलाई। अपराध व फ्रॉड करने वालो को अब तनिक भी प्रशासन का भय नहीं रहा तभी तो बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर जेल जाकर फिर लौटकर अपराध को अंजाम देते है, पर अपराधी कितना भी शातिर हो कानून के लंबे हाँथो में जकड़ जरूर जाता है। ऐसी ही घटना रायबरेली जनपद के बस स्टॉप रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से फ्रॉड करते हुए तीन अमेठी जनपद के अभियुक्तों ने भदोखर थाना क्षेत्र के युवक की आईडी कार्ड पर मिलावटी कम टंच सोने के जेवरातो को तैयार कर लाखों का लोन हासिल कर लिया। इसकी भनक जब बैंक असिस्टेंट ब्रांच हेड को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की, पुलिस व एसओजी ने जब इसकी छानबीन शुरू की तो मामला सही निकला, बैंक ब्रांच हेड की तहरीर पर भदोखर क्षेत्र के तीन लोगों पर 419,420 का केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया। 
      आपको बता दे कि अमेठी जनपद से रायबरेली जनपद क्षेत्र के भदोखर के मोहम्मदपुर के नीरज सिंह युवक की आईडी पर लगभग सवा सौ ग्राम सोने के मिलावटी कम टंच के सोने के जेवरात तैयार करवाये फिर बस स्टॉप रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में रखकर लगभग चार लाख पचास हजार से ज्यादा का लोन करवा लिया। जब बैंक असिस्टेंट ब्रांच हेड आशीष सिंह को इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की, पुलिस व एसओजी ने जब इसकी छानबीन शुरू तो घटना में सच्चाई उजागर हुई। एसओजी ने इस कार्य मे लिप्त अमेठी जनपद निवास जगदीश, आशीष, व गोपाल गुप्ता को कम सोने के जेवरातों सहित गिरफ्तार कर लिया। अपराध शाखा सीओ अशोक कुमार व सीओ आरपी सिह के नेतृत्व में खुलासा करते हुए आज तीनो अपराधियों को जेल भेज दिया गया। इस मौके पर कोतवाल अतुल कुमार सिंह सजंय सिंह व प्रभारी एसओजी अपनी टीम समेत मौजूद रहे।