कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से बेड संख्या बढ़ाने व मूलभूत सुविधाए रखें दुरूस्त: आलोक टंडन


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ एस के सोनी 
रायबरेली 30 जुलाई।  जनपद के कोविड-19 नोडल अधिकारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बचत भवन के सभागार में स्वच्छता व संचारी रोग नियंत्रण, पेयजल की समस्या, जल भराव, फागिंग की व्यवस्था, बाढ़ की रोक-थाम आदि व कोविड-19 के बढ़ते प्रचार के दृष्टिगत कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किये गये प्रयासों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए तथा मास्क का प्रयोग करते हुए कार्य किये जाये एवं अनावश्यक रूप से कही पर भीड़-भाड़ का जमावड़ा न होने देने तथा स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलते रहना चाहिए। जिन क्षेत्रो में कंटेनमेट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबन्धित रखे जाने के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए। इसके साथ ही कंटेमेट जाने में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधान न हो। कोरोना को देखते हुए एल-1, एल-2 अस्पतालों में बेडो संख्या बढ़ाने व अन्य मूलभूत सुविधाओं को बढ़ा लें। उन्होंने कहा कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण से ग्रस्ति मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है अतः जनपद में भी स्वास्थ्य सम्बन्धित मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाते हुए कार्य करे तथा छोटे-छोटे मामलों में लखनऊ के सहारे न रहे।