यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टापरों के घरों व उनके स्कूलों तक डॉक्टर ए०पी०जे० अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से पक्की सड़के बनाई जाएगी - केशव प्रसाद मौर्य


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 जून। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफल सभी टाप-20  छात्रों / छात्राओं के घरों तक व उनके स्कूलों तक डॉक्टर ए०पी०जे० अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से पक्की सड़के बनाई जाएगी तथा वहां पर एक बड़ा बोर्ड लगाकर छात्र /छात्रा के बारे में पूरा विवरण लिखा जाएगा।
         उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और उनके गांव तथा स्कूलों का भी नाम रोशन होगा और वह आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए और अधिक प्रेरित होंगे ।उन्होंने कहा कि आई सी एस सी और सीबीएसई बोर्ड में सफल होने वाले सभी टॉप ट्वेंटी छात्र-छात्राओं के घरों तक भी पक्की सड़कें बनवाई जाएंगी। उन्होंने अनुत्तीर्ण छात्राओं एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि वह निराश न हो ।"कोशिश करने वालों की हार नहीं होती",  मेहनत करें, उन्हें भी सफलता मिलेगी।


श्री मौर्य यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है


         गौरतलब है, कि प्रतिभा एवं शिक्षा को प्रोत्साहन व सम्मान देने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में "डॉ ए०पी०जे० अब्दुल कलाम गौरव पथ"  योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत वर्ष 2017 के 24 मेधावी छात्रों के निवास स्थलों तक रू 7.40 करोड़ की धनराशि से सड़कें का निर्माण/ मरम्मत कार्य कराया गया।  वर्ष 2018 के 89   मेधावी छात्रों के निवास स्थल तक 23.17 करोड़ की लागत  सड़कें बनवाई /मरम्मत की जा चुकी हैं  तथा 2019 के  मेधावी छात्रों के निवास स्थल तक रू०9.89 करोड़ की लागत से सड़को के निर्माण/मरम्मत का कार्य  प्रगति पर है