एस0टी0एफ० : अन्तर्राज्यीय स्तर के मादक पदार्थों के तस्कर 15 कुन्तल गाँजे सहित गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 जून। दिनांकः 27-06-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को 15 कुन्तल गाँजे सहित जनपद झाँसी से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- बासुदेव सिंह पुत्र पाती सिंह निवासी रैपुरा जाट, थाना फरहा, जिला मथुरा 
2- रिंकू पुत्र अमर सिंह नि0 अहाबरनपुर थाना हाथरस जनपद हाथरस।
3- बाबी कुमार पुत्र हीरालाल निवासीगण ग्राम अहबरनपुर, थाना हाथरस जिला हाथरस


बरामदगीः-
1. अवैध मादक पदार्थ (15 कुन्तल ग्राम गांजा अन्र्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग रू0 2 करोड़ पच्चीस लाख लगभग) 
2. 01 अदद ट्रक आर0जे0-11 जी0एस0- 6749
3. 04 अदद मोबाइल फोन
 
        विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
        अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विशाखापटनम से गांजे की एक खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद अलीगढ़ सप्लाई हेतु निकले हैं, जो ग्वालियर रोड जनपद झाँसी होते हुए जायेंगे। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना को एन0सी0बी0 के अधिकारियों व थाना सीपरी बाजार पुलिस से साझा करते हुए  उपनिरीक्षक श्री करूणेश पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी प्रताप नारायण सिंह, कान्स0 दिलीप यादव, कान्स0 मुकेश प्रजापति, कान्स0 कुलदीप व का0 कमाण्डो शिवभोला शुक्ला एस0टी0एफ0 की एक टीम गठित कर एन0सी0बी0 के टीम इंचार्ज निरीक्षक अरविन्द ओझा व थाना सीपरी बाजार जनपद झाँसी की पुलिस को साथ लेकर कार्यवाही करने के उद्देश्य से झाँसी ग्वालियर रोड पर राघास्वामी सत्संग भवन के सामने संदिग्ध ट्रक को रोका गया तो ट्रक में रखे दवाइयों के गत्तों के बीच से उपरोक्त गांजे बरामदगी हुई, जिसपर इन तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने संयुक्त पूछताछ पर बताया कि वह यह गाँजा वलीपुर, अलीगढ़ निवासी मौजूदा ग्राम प्रधान नीरज ने बेचने के लिए मंगवाया था, जिसको वह विशाखापटनम से लेकर आ रहे थे कि आप लोगों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध एन0सी0बी0 द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।