एस0टी0एफ० :  25,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी मोबिन गिरफ्तार 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 जून। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद कानपुर नगर से रूपये 25,000/-के पुरस्कार घोषित अपराधी मोबिन को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
 मोबिन पुत्र मंसूर नि0 असांव, थाना-सांगीपुर, प्रतापगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगीः  
1- 01 अदद मोबाईल फोन।
2- 01 अदद सिम कार्ड।
3- रू0 1,000/-
4- 01 अदद ट्रक छस् 01 ।म् 1067
                        
         एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या करने व भयादोहन आदि अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था।
        अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ मुख्यालय स्थित एक टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि जनपद कानपुर नगर से रू0 25 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी मोबिन जो थाना बिल्हौर से ट्रक लूट में वांछित है वह आज अपना ट्रक लेकर बिल्हौर में कस्बा उत्तरीपुरा के एक ढ़ाबे पर अपने किसी साथी से मिलने वाला है, इस सूचना पर विष्वास करते हुए निरक्षक हेमन्त भूषण सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विनय सिंह, मु0आ0 विनोद यादव, मु0आ0 अरविन्द कुमार, मु0आ0 षिवेन्द्र सिंह सेंगर, आरक्षी आलोक पाण्डेय, आरक्षी कृष्ण कान्त शुक्ला, आरक्षी कमाण्डो रामकेश यादव एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ की एक टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर कस्बा उत्तरीपुरा स्थित ढ़ाबे से उक्त अभियुक्त को समय रात्रि 23.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
        पूछताछ पर मोबिन ने बताया कि उसके विरूद्ध जनपद प्रतापगढ़ में मुकदमे लिख जाने के बाद वह पुलिस से बचने के लिए गुजरात व महाराष्ट्र में रहने लगा तथा जीवन यापन के लिए ट्रक ड्राईवर का काम करने लगा। (1) अरमान हुसैन पुत्र राहत हुसैन नि0 वार्ड नं0 8 रमपुरा, थाना सितारगंज, उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड (2) अकील अहमद पुत्र इदरीश, नि0 असांव, थाना संागीपुर, जनपद प्रतापगढ़ (3) हासीम पुत्र हनीफ, नि0 चैधरी बारा, कोतवाली सम्भल, जनपद सम्भल (4) मु0 हफीज खाँ उर्फ कालिया पुत्र हनीफ खाँ, नि0 शेरगढ,़ जनपद बरेली (5) सूफियान  व (6) शकील के साथ यह ट्रक लूट की घटना की थी जिसमें हमारे चार साथी अरमान हुसैन, अकील अहमद, हसीम, मु0 हफीज खाँ पकड़े गये थे तथा वह, शकील व सूफियान फरार चल रहे थे बाद में शकील भी पकड़ा गया और इस समय वह प्रयागराज जेल में बन्द है। इसी प्रकरण में कई बार कानपुर पुलिस उसकी गांव में दबिश देने आई परन्तु गांव वाले किसी भी गाड़ी की आने की सूचना उसे दे देते थे तथा ये वहाँ से भाग जाते थे। 
        गिरफ्तार अभियुक्त को थाना बिल्हौर, जनपद-कानपुर नगर के मुकदमा उपरोक्त में दाखित किया गया। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त मोबिन उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 168/2012 41, 411 भादवि सांगीपुर प्रतापगढ़
2 101।ध्2008 323, 325, 504, 506 भादवि सांगीपुर प्रतापगढ़
3 94/2016 147, 504, 506, 452 भादवि सांगीपुर प्रतापगढ़
4 466/2019 394, 411 भादवि बिल्हौर कानपुर नगर