एस आर ग्लोबल स्कूल के छात्र अभय प्रताप सिंह इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद के टॉप 10 में शामिल 


चेयरमैन पवन सिंह चौहान    छात्र अभय प्रताप सिंह


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 जून। एस आर ग्लोबल स्कूल, बख्शी का तालाब, लखनऊ के कक्षा 12 के छात्र अभय प्रताप सिंह सुपुत्र श्री राम बहादुर सिंह, ग्राम ससेना देहात, सीतापुर ने लखनऊ जनपद के प्रथम दस (टॉप टेन) छात्रों में 430 अंक प्राप्त कर 86 प्रतिशत अंकों के साथ अपना नवम स्थान सुनिश्चित किया | छात्र अभय प्रताप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों एवं उनके द्वारा अपनायी गई शिक्षण पद्धति को दिया |
         टापर्स की श्रंखला में छात्र अभय प्रताप सिंह के अतिरिक्त 22 अन्य छात्रों - छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया | छात्र मुजीम खान 83.2 प्रतिशत, रिया रावत 83 प्रतिशत, हरिओम चौरसिया 82.8 प्रतिशत,  विनय कुमार सिंह 82.2 प्रतिशत, ओमेन्द्र प्रताप सिंह 82 प्रतिशत ,कृति त्रिपाठी 81.8 प्रतिशत, नीरज तिवारी 81.2 प्रतिशत, राशि श्रीवास्तव 81 प्रतिशत, साहिबा खान 81 प्रतिशत, आशीष श्रीवास्तव 81 प्रतिशत, श्याम जी पाल 81 प्रतिशत, शिखा गुप्ता 80.8 प्रतिशत, शायमा अल्ताफ 80.6 प्रतिशत, ज्ञानेंद्र 80.6 प्रतिशत, देवांश पाण्डेय 80.4 प्रतिशत, पूजित श्रीवास्तव 80.4 प्रतिशत, इन्द्रजीत प्रजापति 80.4 प्रतिशत, सचिन विश्वकर्मा 80.2 प्रतिशत, अभिनव अवस्थी 80 प्रतिशत, आकाश अवस्थी 80 प्रतिशत, नीति अग्रवाल 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया |  


        छात्रों की इस अपार सफलता में विद्यालय के चेयरमैन पवन सिंह चौहान के द्वारा समय समय पर की गयी आर्थिक सहायता भी सर्वोपरि है | सभी मेधावी छात्र छात्राओं में से अधिकांश छात्र ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं जिनके संघर्ष में विद्यालय परिवार अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है | उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिये अत्यंत गौरवशाली है | इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन पवन सिंह चौहान जी ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के बारहवीं कक्षा के द्वितीय बैच के समस्त 286 विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस बात का भी उल्लेख किया कि बारहवीं कक्षा के द्वितीय बैच का यह कीर्तिमान विद्यालय के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा | 
       श्री चौहान ने समस्त अभिभावकों के एस आर ग्लोबल स्कूल में बिश्वास के प्रति अपना आभार ब्यक्त किया |  उन्होंने यह भी कहा कि हमारा विद्यालय गरीब विद्यार्थियों की निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है | इस अवसर पर विद्यालय की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सिंह चौहान ने विद्यालय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या, शिक्षकों एवं विशेष रूप से छात्रों को देकर उन्हें बधाई दी |