वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 मई। उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले ६भत्तो सहित नगर प्रतिकर भत्ते को पहले स्थगित किया गया, और अब इसे समाप्त कर दिया। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। यह उत्तर प्रदेश, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कमलेश मिश्र का कहना है।
श्री मिश्र ने कहा कि ऐसे समय में जबकि राज्य का कर्मचारी तन, मन, धन से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, दिन-रात एक करके अपनी जान के कीमत पर जन सेवा में लगा है। सरकार का यह कृत्य उचित नहीं है। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ, इसकी घोर निन्दा करता है। हम शीघ्र ही अपने प्रदेश कार्यसमिति से वार्ता कर आन्दोलन की घोषणा करेंगे।
राज्य कर्मचारियों के भत्ते रोकना घोर निंदनीय, शीघ्र ही आंदोलन होगा : कमलेश मिश्र