मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को हिरासत से छोडने की धमकी देने वाला सैय्यद मो0 फैसल एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा नासिक ए.टी.एस. के सहयोग से गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा
दिनांक 24-05-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. को डायल-112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अभियुक्त कामरान अमीन को हिरासत से छोडने की कल पुनः धमकी देने वाले सैय्यद मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


        उत्तर प्रदेष पुलिस के डायल-112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप पर दिनांक 21.05.2020 को मुख्यमंत्री उ0प्र0 को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का मैसेज प्राप्त हुआ। जिसके विरूद्ध तत्काल थाना गोमतीनगर में मुकदमा अपराध संख्याः 472/2020 धारा -505(1),(ब), 505(2), 506, 507 भादवि एवं धारा-66 थ्ए आई.टी. एक्ट पंजीकृत हुआ था। इस विवेचना में सहयोग हेतुु एसटीएफ की एक टीम दिनांक 23.05.2020 को मुम्बई से अभियुक्त कामरान अमीन को गिरफ्तार कर कल मुम्बई के सक्ष्म न्यायालय में प्रस्तुत कर दिनांक 27.05.2020 तक यात्रा रिमाण्ड प्राप्त कर रवाना थी कि पुनः कल दिनांक 24.05.2020 को डायल-112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप पर अभियुक्त कामरान अमीन को हिरासत से छोडने की धमकी दी गयी तथा थाना गोमतीनगर के सरकारी सीयूजी नं0 पर भी कामरान को न छोडने पर अन्जाम भुगतने की धमकी दी गयी। 
      इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए रवि परदेषी पुलिस अधीक्षक ए0टी0एस0 नासिक महाराष्ट्र से सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग मांगा गया। निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र राय मु0आ0 विनोद सिंह एवं प्रभाकर पाण्डेय एसटीएफ की टीम पूर्व से ही मुम्बई भेजी गयी थी, जिसे तत्काल नासिक पहुॅचने के लिए निर्देशित किया। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जिस नम्बर से मैसेज कर धमकी दी गयी थी वह नम्बर सैय्यद मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दूल वहाब निवासी बंगला नं0 16, जीनत मंजिल, दारूलस्लाम कालोनी मदीना चैक, नासिक (महाराष्ट्र) का है। एसटीएस नासिक एवं एसटीएफ उ0प्र0 टीम द्वारा उक्त पते पर पहुचकर अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद फैसल को पूछताछ हेतु एटीएस कार्यालय नासिक लाया गया पूछताछ पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिस पर उसे हिरासत में ले लिया गया उसके पास से धमकी से सम्बन्धित मोबाईल फोन व दोनों सिमकार्ड बरामद हुए। इसके द्वारा धमकी दिये जाने वाले मैसेज को डिलीट कर दिया गया था।
 गिरफ्तार अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद फैसल से पूछताछ पर उसने बताया कि उसकी उम्र 20 वर्ष है वह बी-काम कर रहा है। यह भी बताया कि उसके पिता अम्बिका प्रताप नारायण राजकीय ला कालेज बस्ती में लेक्चरर है। सैय्यद मोहम्मद फैसल अपने मामू के यहाॅ नासिक में रह कर पढाई कर रहा है तथा देवबन्द वहाबी को मानने वाला है और मदनी सेन्टर मस्जिद व दारूलस्लाम मस्जिद बजरंग नगर, अम्बाड, नासिक जाता रहता है जिसके ट्रस्टी उसके मामू है। उत्तर प्रदेश के हेल्प डेस्क-112 नम्बर पर धमकी का मैसेज भेजने तथा थाना गोमतीनगर के सी0यू0जी0 नम्बर पर काल कर कामरान अमीन को 
छोडने के सम्बन्ध में की गयी काल का अपराध स्वीकार  किया। अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद फैसल को मु0अ0सं0-472/2020 धारा -505(1), 505(2), 506, 507, 120बी भादवि एवं धारा-66थ् आई.टी. एक्ट हिरासत में लेकर आज नाषिक के सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
 नासिक के सक्ष्म न्यायालय द्वारा अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद फैसल का दिनांक 27.05.2020 तक का यात्रा रिमाण्ड स्वीकृत कर लिया गया है। इस प्रकार दोनो ही अभियुक्तों कामरान अमीन तथा सैय्यद मोहम्मद फैसल को अग्रिम आवष्यक कार्यावही हेतु एस्टीएफ टीम द्वारा लखनऊ लाया जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- सैय्यद मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दूल वहाब निवासी बंगला नं0 16, जीनत मंजिल, दारूलस्लाम कालोनी मदीना चैक, नाषिक (महाराष्ट्र) मूल पता सैय्यद हाउस तुरकहिया, षिवनगर, जनपद बस्ती उ0प्र0। 
बरामदगीः-
1. 01 अदद मोबाईल।
2. 02 अदद सिम।