केशव मौर्य ने कौशांबी के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा उनकी समस्याएं सुन अधिकारियों को गाइड लाइन के अनुरूप कार्रवाई को निर्देशित किया


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 मई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कौशांबी जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता करते हुए उनकी समस्याएं सुनी तथा कोविड-19 के दृष्टिगत  विभिन्न लोगों के सुझाव भी सुने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सुझावो पर विचार करते हुए निर्धारित मानकों व गाइड लाइन के अनुरूप कार्रवाई करें। 
       केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी कोविड-19 के चलते उनकी समस्याओं को साझा किया तथा उनके सुझाव सुनें और  उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया ।उन्होंने कहा  कि प्रयागराज को औद्योगिक क्षेत्र एवं व्यापारिक हब के रूप में विकसित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा । उन्होने जनता के हित में मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत की गई  व्यवस्थाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी तथा आत्मनिर्भर  भारत की दिशा में  सरकार द्वारा उठाए गए कदमों  के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि हम सब लोग मिलकर कोरोना की जंग में विजई होंगे।


Popular posts