हज़ारों व्यापारियों व ग्राहकों का जीवन खतरे में, बिना सैनिटाइज़ कराये खुर्रमनगर बाजार खोलने का निर्णय


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 मई। जिला प्रसाशन द्वारा बाज़ारों के खोलने के दिशा निर्देश पर खुर्रमनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष उमेश सनवाल ने नगरनिगम द्वारा बिना सैनिटाइज़ कराये खुर्रमनगर मार्किट को खोलने का निर्णय ले लिया है।
      खुर्रमनगर व्यापार मण्डल की बैठक में दिन बृहस्पतिवार दिनांक 21.05.20 को मुरली वस्त्रलोक, खुर्रमनगर गेस्ट हॉउस, मिश्रा पेन्ट, चन्द्रा मेडिकल वाली पटरी खोलने का निर्णय हुआ और अगले दिन 22.5.2020 से चंदेला दूध, माउन्ट बेरी स्कूल, V मार्ट वाली पटरी खोलने का निर्णय हुआ। और अगले बुधवार दिनांक 27.05.20 को बाजार की बंदी रहेगी।
    लेकिन देखने वाली महत्वपूर्ण बात ये है की पिछले 3 माह से वैश्विक महामारी कोरोना के कारन सभी दुकाने बंद थी और अब विशेष परिस्थितियों में जब बाजार खोलने का निर्णय हुआ है तो बिना सम्बंधित थाने, नगरनिगम व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए और दुकानों को बिना सैनिटाइज़ कराये बाजार खोलने का घातक निर्णय लिया गया है। इस बाजार से प्रतिदिन हज़ारों परिवार के लोग खरीददारी करते है इस निर्णय से सभी के स्वास्थ्य का भविष्य खतरे में पड़ गया है।