भत्तों को समाप्त करने से राज्य कर्मचारी हतोत्साहित होंगे - सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 मई। लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य कर्मचारियों के भत्तों को समाप्त करने के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार के इस कदम से लगभग 16 लाख प्रभावित होंगे जिनमें अन्य कर्मचारियों के साथ ही अवर अभियंता, अभियंता और पुलिस संवर्ग के लाखों कर्मचारी सम्मिलित हैं ।सरकार का यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब लाखों कर्मचारी कोरोना योद्धाओं के रूप में समाज की सेवा करने में व्यस्त हैं।निश्चित ही यह कदम उन्हें हतोत्साहित करने वाला है। 
        श्री त्रिवेदी ने कहा कि विगत दिनों सरकार के द्वारा इन सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड में जमा होने तथा नगर प्रति कर भत्ता, सचिवालय भत्ता सहित छः भत्तों को एक अप्रैल 2020से लेकर 31 मार्च 2021 तक स्थगित करने के आदेश जारी किए गए थे।लगभग एक महीने के बाद ही सरकार का यह कदम कर्मचारियों के साथ धोखा है।ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार अपने सभी निर्णय आपाधापी में कर रही है चाहे वह निर्णय किसानों की दुर्दशा अथवा अन्य प्रदेशों में लाक डाउन में फँसे हुए लाखों गरीब मजदूरों के सम्बन्ध में लिया गया हो या फिर महामारी से लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं के रूप में लाखों राज्य कर्मचारियों से सम्बन्धित क्यों न हो?                                 
       रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को ऐसे निर्णय करने से पहले कर्मचारी संगठनों से वार्ता करना चाहिए था ताकि सभी कर्मचारियों के सेवा भाव में किसी भी प्रकार का असन्तोष न हो परन्तु सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया जो सर्वथा निन्दनीय है।