अन्याय के खिलाफ पुलिस गोली से शहीद हरीश चंद्र अग्रवाल हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे : संदीप बंसल


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 मई। आज 41 वर्ष पूर्व बिक्री कर के सर्वे और छापे और उसके उत्पीड़न के खिलाफ और  व्यापारियों के आंदोलन में पुलिस की गोली से शहीद हुए व्यापारी हरीश चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर अमीनाबाद पार्क स्थित उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हरीश चंद्र अग्रवाल की शहादत हमेशा प्रेरणा दाई और आंदोलित करती करती रहेगी।
     संदीप बंसल ने बताया कि आज देश भर में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हरीश चंद्र अग्रवाल जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी गई। जनपद प्रयागराज, पीलीभीत, सहारनपुर, गोंडा, मऊ, चंदौसी, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, कानपुर, कानपुर ग्रामीण में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
      राजधानी लखनऊ में अमीनाबाद पार्क में संगठन द्वारा स्थापित हरीश चंद्र अग्रवाल की प्रतिमा पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, हरीश चंद्र अग्रवाल के पुत्र अनीश अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं लखनऊ के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता ने माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों को कूलर भेंट किया।