व्यापारियों ने केंद्र सरकार से फेसबुक और जिओ के बीच डील पर व्यापारियों के हितों की रक्षा करने की मांग की - संजय गुप्ता

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 23अप्रैल।  वैश्विक महामारी से निपटने के बाद विश्व के हर देश की चिंता एवं विश्व के हर दिग्गज कंपनियों की चिंता अपनी अर्थव्यवस्था और अपनी पूंजी को मजबूत करने की होगी ,भारत के बड़े उपभोक्ता बाजार के माध्यम से अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर विश्व की हर कंपनी और विश्व के हर  देश की पैनी निगाह बनी हुई है। तथा अनेक कंपनियां और देश एक ओर जहां राष्ट्रीय आपदा से लड़ने का काम कर रहे हैं  दूसरी और भविष्य में  अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने  की तैयारी की दिशा में भी काम कर रहे हैं। 
      उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष  संजय गुप्ता ने  विश्व की  सोशल मीडिया की  दिग्गज  कंपनी फेसबुक  और  रिलायंस के जिओ प्लेटफार्म  के बीच हो रही  एफडीआई डील पर  चिंता व्यक्त करते हुए कहा इस डील से  देश के रिटेल  व्यापारियों के रिटेल  व्यापार पर  कब्जा करने का एक नया अध्याय  फिर शुरू होने जा रहा है  व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा  केंद्र सरकार को इस डील  की  प्रारंभिक स्तर पर ही समीक्षा एवं चिंता करनी होगी  क्योंकि राष्ट्रीय आपदा के बाद देश की अर्थव्यवस्था को  देश का रिटेल सेक्टर एवं देश का कृषि क्षेत्र ही अर्थव्यवस्था को पुनः मजबूत करने का सबसे बड़ा आधार होगा  ऐसे में भारत का रिटेल ट्रेड भारतीय व्यापारियों के ही हाथ में रहे  इस बात की  पूरी चिंता  केंद्र सरकार को  करनी होगी व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा उत्पादक, डिस्ट्रीब्यूटर ,थोक एवं रिटेल व्यापार की चैन टूटनी नहीं चाहिए ,यदि यह चैन टूटती है तो देश में बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने साथ में  कहा  देश के बड़े औद्योगिक घरानों को  अपनी कंपनी को 2021 तक  कर्ज मुक्त  रखने का  लक्ष्य निर्धारित करने का पूरा अधिकार है  किंतु  देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो  यह उनका पहला कर्तव्य होना चाहिए अतः उन्होंने  देश के रिटेल व्यापारियों के हित में  रिलायंस से भी यह डील ना करने और रद्द करने की गुजारिश की