विद्युत अभियन्ता अपनी सतर्कता के साथ जनता से अपेक्षित सहयोग को सूचित करें - सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 अप्रैल। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता से दिनांक 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी घरेलू लाइटें बन्द करके जनता को पुनः एकता के सूत्र में बाँधने के साथ साथ केरोना नामक महामारी से लड़ने का सन्देश दिया है, जो प्रशंसनीय होने के साथ ही बिना सोचा समझा निर्णय है।
  श्री त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान लाक डाउन के फलस्वरूप सभी उद्योग बन्द हैं और विद्युत उपयोग केवल घरेलू स्तर पर हो रहा है और यदि देश के सभी फीडरों का विद्युत उपयोग रुक जायेगा तो विद्युत विभव बढ़ जायेगा और पुनः संचालन की स्थिति सोचनीय हो जायेगी और देश के बहुत से क्षेत्र अन्धकार मे डूब जायेंगे। देश की जनता से इस प्रकार की आशा करने से पहले विद्युत अभियन्ताओं से परामर्श लेना चाहिए था।
रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने प्रदेश के विद्युत अभियन्ताओं से अनुरोध किया है कि देश के प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुपालन मे अपनी सतर्कता के साथ जनता से अपेक्षित सहयोग के बारे में सूचित कर दें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।