SHARP PLASMA CLUSTER AIR PURIFIER यातायात कमिश्नर कार्यालय को भेंट


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 अप्रैल। आज दिनांक 17 अप्रैल को एनसी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर चरणजीत सिंह द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त यातायात प्रथम के यातायात पुलिस लाइन कैंट सदर स्थित कार्यालय में " SHARP PLASMA CLUSTER AIR PURIFIER"  लगाया गया l इन्होंने इस प्यूरीफायर को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात प्रथम सुरेश चंद्र रावत को भेंट किया।यह प्यूरीफायर कंपनी द्वारा डेमोंसट्रेशन दिए जाने हेतु यातायात पुलिस को निशुल्क उपलब्ध कराया गया है l
 चरणजीत सिंह ने बताया कि SHARP FP -J 30 M-B एयर प्यूरीफायर इनडोर वायु अशुद्धियों को प्यूरीफाईकरने में पूर्णतया सक्षम है l मध्यम आकार के कमरे के लिए एकदम सही उपयोगी है। यह H14 HEPA फ़िल्टर और PlasmaclusterIon तकनीक  से लैस यह प्यूरीफायर इनडोर वायु से दूषित पदार्थों को हटाने के लिए सक्षम है। इसमें 250 वर्ग फीट क्षेत्रफल  के कक्ष को प्यूरी फाई करने की क्षमता है l कंपनी के प्रतिनिधि ने दावा किया कि उक्त प्यूरीफायर हरियाणा पंचकूला सिविल हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड मैं व अन्य कई स्थलों पर प्लाज्मा पार्टिकल रोकने हेतु एयर प्यूरीफायर के रूप में लगाया गया है l