प्रतिदिन 5000 लोगों को भोजन करा रहा A ब्लाक कम्यूनिटी किचन, इंदिरा नगर


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/विनोद सोनी
लखनऊ 25 अप्रैल। लॉक डाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों में भोजन सामग्री वितरण में अमित कुमार अपर नगर आयुक्त के कुशल निर्देशन और जोनल अधिकारी विद्यासागर यादव के नेतृत्व में नगर निगम कम्युनिटी किचन व्यवस्था में जोन-7 में बहुत ही कुशलता पूर्वक प्रबंध किया जा रहा है। जोन 7 में दो जगह कम्यूनिटी किचन चलाया जा रहा है। एक सेक्टर 11 राजकीय गर्ल्स विद्यालय में दूसरा ए ब्लॉक कन्वेंशन सेंटर इंदिरा नगर में।



     आज हमारे संवाददाता अजय कुमार वर्मा एवं कैमरामैन विनोद कुमार सोनी ने जब ए ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर को देखा तो पाया कि वहां पर लाकडाउन के नियमों का भली-भांति अच्छी तरीके से पालन हो रहा है। सभी कार्यकर्ता सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहीं पर पानी की मशीन लगी है, जहां साबुन रखा है। हर व्यक्ति बात-बात पर साबुन से हाथ जरूर धो रहा है। किचन के अंदर और जहां भोजन पैक हो रहा था वहां पर भी फिजिकल डिस्टेंस का भरपूर ख्याल रखा गया था सभी कार्यकर्ता मास्क और ग्लब्स पहने हुए थे। 



     यहां की व्यवस्था देख रहे सुधीर कनौजिया प्रभारी अभियंता, अरूण कुमार मेहता ने बताया कि प्रतिदिन यहां से लगभग 5000 भोजन जा रहा है और लाडा उनके नियमों का भली-भांति पालन किया जा रहा है अगर कहीं से एक या दो डिमांड भी आती है तो हम लोग मोटरसाइकिल से भी उनको खाना पहुंचाने का कार्य करते हैं। क्षेत्र में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ड्राइवर कमल कांत दुबे मेड ललित यादव एवं रंजीत द्वारा भोजन की की सप्लाई समय पूर्वक की जा रही है