कोविड19: सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एस एच ओ महानगर फिक्रमंद

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ। जैसे-जैसे कोरोनावायरस महामारी फैलती जा रही है वैसे वैसे इसके बचाव के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन जनता को जागरूक कराने के लिए पूरी तरह से तत्पर दिखाई दे रही है। परिणाम स्वरूप स्थानीय स्तर पर क्षेत्रीय जागरूकजन अपने बीच इन पुलिस वालों का तहेदिल से स्वागत करने में भी नहीं चूक रही है।


एस एच ओ यशकांत सिंह डंडहिया बाजार भ्रमण पर -



 महानगर एस एच ओ यशकांत सिंह लगातार डंडडिया बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काफी फिक्रमंद रहते हैं। प्रतिदिन वह स्वयं अपने साथियों के साथ डांडिया बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पटरी दुकानदार और सब्जी वालों को लगातार समझाते रहना और ना मानने पर चेतावनी भी देते दिखाई दे जाते हैं।


रहीम नगर चौकी इंचार्ज परवेज अहमद अपने सीनियर्स अधिकारियों और हमराहियों के साथ डंडहिया बाजार भ्रमण पर।



रहीम नगर चौकी इंचार्ज परवेज अहमद और उनके हमराह उदय गौतम, सत्येन्द्र कुमार गौतम, मो०शाबिर, सोनिका ्आदि भी निरंतर डंडहिया बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकानदार और जनता को समझाते हुए देखे जाते हैं।

क्षेत्रीय सभासद हरिश्चंद्र लोधी एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद मिश्रा, रवि जैन आदि द्वारा एस एच ओ यशकांत सिंह, एसआई परवेज अहमद सहित डंडहिया बाजार चौकी के सिपाहियों का फूलों से स्वागत करते हुए।