कोविड-19 : सरकार की अपील के साथ कंधे से कन्धा मिलकर साथ खड़े अक़ील सिद्दिक़ी

100 जरूरतमंद परिवारों को लिया गोद।


तुम्हारे किरदार को, किसी मशवरे की जरूरत नही।
तुम चिराग़ हो, तुम्हें रौशनी की जरूरत नही।।


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 अप्रैल। कोरोना वायरस के चलते रोज़ मर्रा की जिंदगी जीने वाले परिवारों पर मुसीबत का कहर टूट पड़ा है। जिसके लिए सरकार के साथ अक़ील फाउंडेशन एक नई उम्मीद  बन कर उन परिवारों के साथ खड़ा हो गया है। इस महामारी लॉक डाउन के चलते सरकार चाहती है कोई भूखा न सोए, इसलिए सरकार के साथ अक़ील फाउंडशन राजधानी लखनऊ में तो बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ही रहा है और अब संस्था ने 100 जरूररतमंद परिवारों को लॉक डाउन खुलने तक गोद ले लिया है।



    अकील फाउंडेशन के अध्यक्ष अक़ील सिद्दिक़ी इंसानियत के नाते अपनी जिम्मेदारियों को देखते हुए  लॉक डाउन खुलने तक लखनऊ के साथ साथ व अपने निजी गाँव गोंडा जिले में सभी धर्म के जरूरतमंद गरीब बेसहारा 100 ( सौ ) परिवारों के घरों के राशन की जिम्मेदारी उठाते हुवे सरकार  कंधे से खंधा मिला कर खड़े रहने की मिशाल कायम की है। इस महामारी में आप को बताते चले श्री सिद्दीक़ी ये नेक कार्य भी अपने पत्रकारिता ले पेशे से मिलने वाली तनखा (सैलरी) से ज़िमेदारी उठाएंगे।100 परिवारों के रोज़मर्रा की जरूरत की चीजों की ज़िमेदारी जो उठाई है। उसमे आटा ,चावल, दाल ,आलू, प्याज, सब्जी से लेकर तेल, नामक माचीस, साबुन, सब्जी मसाला, बच्चों के लिए चॉकलेट बिस्किट आदि तक शामिल किया है।  अक़ील सिद्दिक़ी का कहना है कि मै चाहता हूं हर इलाके में यदि ऐसे ही 5- 5 लोग आगे आजाएँ तो सरकार जिला प्रशासन को तो आसानी होगी ही और समाज के बेसहारा ,जरूरतमंद लोगो को बड़ा सहारा होगा, और लोग सड़कों पर नही निकलेंगे, इससे अच्छा सेवा कोई नही हो सकता l