कोविड-19 : सभासद हरिश्चंद्र लोधी ने पूरे रहीमनगर को अपने हाथों से सेनीटाइज किया

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 अप्रैल। कोरोना महामारी से युद्ध स्तर पर अपने अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए आज महानगर वार्ड के सभासद हरिश्चंद्र लोधी ने स्वयं अपने हाथों से पीएसी गेट, अंबाही पुरवा, नई बस्ती, मौर्या टोला, पुरानी बस्ती, इंद्रप्रस्थ नगर,रहीम नगर क्षेत्र को सैनिटाइज किया।



     महानगर वार्ड के सभासद हरिश्चंद्र लोधी ने आज वाटर टैंक में दवाओं को भरकर गलियों के अंदर छिड़काव करवाया। यहां तक कि क्षेत्र के सभासद हरिश्चंद्र लोधी स्वयं अपने हाथों से स्प्रे मशीन पकड़कर घर-घर छिड़काव कर रहे थे।



     सभासद हरिश्चंद्र ने बताया इस महामारी से क्षेत्र को सुरक्षित रखने हेतु स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने अपने विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना से कोविड-19 हेतु पांच टैंकर दिए हैं, जिनके द्वारा पूरे क्षेत्र को सेनीटाइज किया जा रहा है। आज यह कार्य क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर हो गया है कल छोटी मशीन से पतली गलियों के अंदर किया जाएगा। स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल जी ने यह आश्वासन दिया है कि इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने हेतु हरसंभव उपाय किए जाएंगे।इसकार्य में उनके साथ सफाई कर्मी प्रमुख चंदर एवं प्रमुख समाज सेवी एवं पत्रकारद्वय अजय कुमार वर्मा एवं शरद मिश्रा, विनोद सोनी, सुरेन्द्र रावत भी साथ में थे।