कोविड-19 : पुलिस मुख्यालय में थर्मल स्कैनिंग हेतु एसडीआरएफ तैनात


(फोटो परिचय - पुलिस मुख्यालय में प्रवेश करने वालों की जांच करते जवान)


- कमान्डैन्ट डॉ० यशवीर सिंह जवानों की सेहत को लेकर काफी फिक्रमंद।  जांच के दौरान डिस्टेंस मेंटेन करने और जवानों को हेल्दी डाइट हेतु टीम कमांडर को दिए निर्देश।


➡️ स्कैनिंग के बाद पुलिस मुख्यालय में मिल रहा प्रवेश।
➡️ 9000 से अधिक थर्मल स्कैनिंग से लोग गुजर चुके।


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 अप्रैल। अदृश्य दुश्मन कोरोना वायरस से जमीनी जंग के लिए एसडीआरएफ की टीम भी प्रोटेक्ट होकर मुकाबले के लिए फील्ड में वायरस पर अटैक के लिए उतर गई है।
         शहीद पथ स्थित पुलिस मुख्यालय ( सिग्नेचर बिल्डिंग) में भी मेडिकल फर्स्ट रेस्पोंडिंग में ट्रेंड एसडीआरएफ जवानों को थर्मल स्कैनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसका उद्देश्य संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेक्ट कर अगली मेडिकली कार्रवाई  करवाना है। अभी तक 9000 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है फिलहाल कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है।
       बल के सूबेदार सैन्य सहायक अखिलेश शर्मा ने बताया कि संदिग्ध मिलने पर पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सूचना देकर मेडिकल टीम के हवाले किया जाएगा। वहीं अगर आंकड़ों पर गौर करें तो 9 अप्रैल को 695 और 13 अप्रैल को 714 लोगों की जांच की गई। औसतन प्रतिदिन 700 से अधिक जांचे हो रही है।