कोविद 19 : लॉक डाउन में फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों में भोजन सामग्री वितरण हो रहा


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/विनोद सोनी 
लखनऊ 27 अप्रैल। न्यू हैदराबाद में फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी के अंतर्गत सहियोग रसोई 5 तारीख से चलाई जा रही। जिसमे प्रति दिन 600 से 700 लोगो का भोजन तैयार होता है जिसमे से प्रति दिन 200 पैकेट नगर निगम को दिया जाता है, ।50 पैकेट पेपर मिल कालोनी के भीखम पुर में, चकरपुरवा में 20 पैकेट तथा 60 पैकेट महानगर में शेष पैकेट काल्विन वार्ड के जरूरतमन्द लोगों को पहुचाया जाता है।



फिर इसके बाद ग्रामसिंह जिन्हें आज कुत्ता कहा जाता है। बंदरों, मछलियों, कौओ, गऊ माता, चींटी इन सभी का भोजन रसोई से दिया जाता है। इस रसोई को आमजन के सहियोग से चलाया जा रहा है। जिसमे विक्की माहजन की टीम निरन्तर प्रति दिन 5 लोगो के लिए राशन की भी व्यवस्था करा रहे है। अन्य सहियोगियों में मनीष माहजन, निसार जी, शर्मिला महाराज, गोकुल जी,  अमजद जी, बबलू जी, मोहन जी, माल जी, आनंद जी, विभिर जी, नाफिश जी, बंटू जी, देव कुमार, परमानंद, विनय जी, विनोद सहित सभी लोग अपना पूरा योगदान दे कर रसोई में निरन्तर लोगो की सेवा हेतु भोजन की व्यवस्था करा रहे है। जिन लोगों को भोजन की ज़रुरत हो वह 9335222547 पर सम्पर्क करें।