कोविद 19 : लॉक डाउन में आंध्रा बैंक बैंककर्मियों द्वारा जरूरतमंदों में भोजन सामग्री वितरण किया गया


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/मोहन वर्मा
लखनऊ 27 अप्रैल। लॉक डाउन में आंध्रा बैंक जानकीपुरम् शाखा प्रबन्धक आशीष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में 150 गरीब एवं जरूरतमंदों में भोजन एवं राशन सामग्री वितरण किया गया।
      मौके पर मौजूद हमारे संवाददाता मोहन वर्मा ने शाखा में देखा तो पाया कि वहां पर लाकडाउन के नियमों का भली-भांति अच्छी तरीके से पालन हो रहा है। सभी बैंक कर्मी सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहीं पर पानी की मशीन भी लगी है, जहां साबुन रखा है। हर व्यक्ति बात-बात पर साबुन से हाथ जरूर धो रहा है। जहां राशन पैक हो रहा वहां पर भी फिजिकल डिस्टेंस का भरपूर ख्याल रखा गया था, सभी बैंक कर्मी मास्क और ग्लब्स पहने हुए थे।
     यहां पर भोजन एवं राशन वितरित कर रहे शाखा प्रबन्धक आशीष कुमार शुक्ला ने बताया कि लगभग 150 ज़रूरतमन्द लोगों में भोजन एवं राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है और लाक डाउन के नियमों का भली-भांति पालन किया जा रहा है।
     राहत सामग्री वितरण में बैंक कर्मी शुभम वाल्मीकि, सुश्री शौम्या अग्रवाल व राशन सामग्री में A2Z डेलीनीड से पंकज भार्गव एवम् शैलेश का सहयोग उल्लेखनीय रही है।