कोविद-19 : अफवाहों से बचें, घर पर रहें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें - केशव प्रसाद मौर्य

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
 लखनऊ 01 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों का आह्वान किया है कि वह अफवाहों से बचें और घर पर रहें, लाकडाउन का पालन करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा है करोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है ।
       उन्होंने आज प्रयागराज के तीनों ज़िले महानगर गंगापार यमुनापार और कौशांबी के सभी मंडल अध्यक्षों और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकगणों से बातचीत की और कोरोना संक्रमण के संकट के समय सामान्य लोगो से लेकर जनप्रतिनिधि तक से कहा है कि कोई भूखा नहीं रहे। इसके लिए ज़िला प्रशासन के साथ जो लोग परिश्रम कर रहे हैं उनके  सराहनीय प्रयासों का  उन्होंने  अभिनंदन किया है। श्री मौर्य ने कहा सेवा हमारा संस्कार है, उसे करके दिखा रहे है। 
       उपमुख्यमंत्री प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों  व समाजसेवियो से बात कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास जनप्रतिनिधियों की सक्रियता, समाजसेवियो का अथक परिश्रम कोरोना संक्रमण के समय से बड़ी राहत प्रदान करने वाला है।
       श्री मौर्य ने बताया कि कोविड-19 के कारण विस्थापित और जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु मोदी सरकार ने कड़े दिशा निर्देश दिए हैं तथा विस्थापितों के रहने  खाने व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंध उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लगातार सभी स्तर पर अभियान के रूप में कार्यवाही जा रही है  ।
     उन्होंने कहा है कि दिल्ली की मरकज में प्रदेश के जो लोग सम्मिलित हुए थे, उसमें से काफी लोगों का पता चल गया है ।
     उन्होंने अपील की है कि मरकज में सम्मिलित सभी लोग स्वतःअपने स्वास्थ्य वा समयावधि आदि के बारे में स्थानीय प्रशासन को अनिवार्य रूप से सूचित करें ताकि समय रहते प्रभावी व्यवस्थाएं की जा सकें।