केशव मौर्य ने आम्बेडकर जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर किया माल्यार्पण


- डा० आम्बेडकर का पूरा जीवन एक संदेश है - केशव प्रसाद मौर्या


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज लखनऊ के अपने सरकारी आवास पर महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान के शिल्पी ,भारत रत्न बाबा साहेब डा० भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके दिखाए गए मार्ग पर आजीवन चलते रहने का संकल्प लिया।        
       उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है और लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके जीवन दर्शन से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब  का पूरा जीवन ही एक संदेश है।


Popular posts