डाक्टर से लूट के अपराधी गिरफ्तार, पहले भी 7 मुकदमों में जेल जा चुके है - एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अप्रैल। दिनांक 20 -04-2020 को थाना सुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत चौधरी खेड़ा क्रॉसिंग के पास से केजीएमयू में कार्यरत डॉ विजय कुमार सिंह से उनकी वॉक्सवैगन कार को दो बदमाशों द्वारा उनको घायल कर छीन लिया गया था l दिनांक 25 - 04- 2020 की शाम को थाना सुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत ही अवध शिल्पग्राम के पास क्राइम ब्रांच व सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में यशार्थ व आयुष नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया l मुठभेड़ के दौरान आयुष के पैर में गोली लगने से वह घायल भी हुआ l गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में लूटी हुई वोक्सवैगन कार व लूटा हुआ मोबाइल फोन आईफोन 11pro एक अवैध तमंचा पांच कारतूस व अभियुक्तों की निशानदेही पर चिनहट थाने से पूर्व में चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है l यशार्थ इसके पूर्व एक हत्या व 4 लूट व एक गैंगस्टर के मुकदमों सहित कुल 7 मुकदमों में जेल जा चुका है व आयुष एक लूट सहित 3 मुकदमों में जेल जा चुका है l 



    थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ करते हुए दोनों अभियुक्तों का डोजियर तैयार किया गया l पूछताछ के समय रईस अख्तर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिणी संजीव सिन्हा सहायक पुलिस उपायुक्त मोहनलालगंज व अजय सिंह थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी उपस्थित थे l उक्त मुकदमे के वादी विजय कुमार सिंह द्वारा भी थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर पहुंच लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस की अत्यंत सराहना की गईl