अब राजधानी में भी कालाबाजारी को लेकर सरकार पूरी तरह से एक्शन में 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 5 अप्रैल। लखनऊ की किराना दुकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।


एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार राय ने विकासनगर की कई दुकानों पर रूटीन चेकिंग की।


एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ अजय कुमार राय ने कई दुकानों को निर्देश दिए की बहार आप रेट लिस्ट लगाइए और किसी भी हाल पर कालाबाजारी नहीं होगी चाहिए अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


कई दुकानदारों ने अपनी आपबीती भी सुनाई कई दुकानदारों ने कहा जब हमें होलसेल से ही मंहगा समान मिल रहा है तो हम सस्ता कैसे बेचे ऐसे में एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार राय ने कहा कि आप हमें उन दुकानों के नाम बताइए जहां  से आप सामान लाते हैं अगर आपको महंगे रेट में मिल रहा है तो उन दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


लगातार हो रही किराना दुकानों पर छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है और जैसा कि कल यह बात उठी थी कि की किराना दुकानों की चेकिंग की जाए कहीं भी कालाबाजारी ना हो ।
इसके चलते आज लखनऊ की कई किराना दुकानें बंद भी पाई गई।


सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है कि किसी भी हाल पर कालाबाजारी को रोका जाएगा और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
👉 एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार राय ने कई दुकानों पर छापेमारी की।