पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० अखिलेश दास गुप्ता को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

- अगर आज स्वर्गीय अखिलेश दास जीवित होते तो शायद इस करोना महामारी में पूरे लखनऊ में किसी भी स्वयंसेवी संगठन या सरकार को सामाजिक कार्य करने की जरूरत ना होती। स्वयं अखिलेश दास अकेले ही पूरे लखनऊ के जरूरतमंदों को भोजन कराने में सक्षम थे और ऐसा वह करते भी थे समय-समय पर - स्वर्ण प्रिया।


- लॉक डाउन की अवधी तक प्रतिदिन बीबीडी ग्रुप 3 हज़ार ग़रीब परिवारों को वितरित करेगा खाद्य सामग्री : विराज सागर दास


(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 31 मार्च। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता की आज 59वीं जयन्ती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी को देखते हुए 3 हज़ार गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया । 



      ज्ञात हो कि कि बीबीडी ग्रुप द्वारा अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी के माध्यम से रोज़ाना 2 हज़ार गरीब परिवारों को खाने का पैकेट वितरण किया जा रहा है । आज लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक संगठनों, खेल जगत से जुड़े संगठनों द्वारा सादगी के साथ न सिर्फ डॉक्टर अखिलेश दास को याद किया गया बल्कि कोरोना के इस आपातकाल में गरीब परिवारों को बीबीडी ग्रुप ने अपना परिवार माना । 
   इसी क्रम में पूर्व पार्षद सुशील दुबे ने एयरपोर्ट के आसपास, अचल मेहरोत्रा ने सआदतगंज, अशोक सिंह ने गोमती नगर और राजाजीपुरम, संदीप अग्रवाल ने बीबीडी ग्रीन सिटी और महेश राठौर ने अलीगंज में हज़ारों गरीब परिवारों को राशन/खाद्य सामग्री वितरित किया ।
        स्व० डॉ अखिलेश दास गुप्ता की 59 वीं जयंती पर बीबीडी ग्रुप द्वारा 20 हज़ार गरीब परिवारों को राशन के साथ 3 हज़ार परिवारों को प्रतिदिन भोजन भी वितरित कराया जा रहा है। आज डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता की जयन्ती के मौके पर प्रमुख रूप से अरुण गुप्ता, कैलाश पांडे, अशोक सिंह, अचल मेहरोत्रा, सुशील दुबे, राजीव बाजपेयी, श्रीमती वन्दना अवस्थी, शान बक्शी, प्रिया गुप्ता, महेश राठौर, आदित्य यादव, नितिन श्रीवास्तव, गुड्डे नवाब, संजय सिंह, राकेश सिंह सहित बीबीडी ग्रुप परिवार के सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।    
        भोजन वितरण एवं राहत सामग्री के वितरण पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अल्का दास गुप्ता,  प्रेसिडेंट विराज सागर दास गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट सोनाक्षी दास स्वंय नज़र बनाये हुए है । इस मौके पर बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास ने बताया कि उनके पिता के मूल्यों और सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए समाज के गरीब तबके की मदद करना उनकी प्राथमिकता है । 
      अंत मे विराज सागर दास ने कहा कि उनके पिता स्व० अखिलेश दास गुप्ता के द्वारा स्थापित सामाजिक संगठनों के लोग पूरी निष्ठा से सरकार के निर्देशो का पालन कर रहे है। उन्होंने अपील में कहा कि गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए हम सब दृढ़ संकल्पित हैं।