यू0पी0टी0ई0टी0 परीक्षा तिथि 08 जनवरी व परीक्षाफल घोषित तिथि 07 फरवरी, 2020 निर्धारित

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ। उ0प्र0 शिक्षा पात्रता परीक्षा (न्च्ज्म्ज्) 2019 दिन-बुधवार 08 जनवरी, 2020 को पूर्व निर्गत प्रवेश पत्रों के आधार पर पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (न्च्ज्म्ज्)-2019 को सम्पन्न कराये जाने हेतु संशोधित परीक्षा कार्यक्रम एवं समय-सारणी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यू0पी0टी0ई0टी0 परीक्षा की तिथि 08 जनवरी, 2020 को प्रथम पाली प्राथमिक स्तर समय 10 बजे से 12ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली उच्च प्राथमिक स्तर समय-02ः30 बजे से सायं 05 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा समाप्ति के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं/ओ0एम0आर0शीट के शील्ड बंडल सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में प्राप्त कराने की तिथि 10 जनवरी 2020, लिखित परीक्षा के उपरान्त उत्तरमाला को वेबसाइट पर जारी करने की तिथि 14 जनवरी 2020, वेबसाइट पर जारी उत्तरमाला पर आॅनलाइन आपत्ति प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 17 जनवरी, 2020, प्राप्त आपत्ति पर विषय विशेषज्ञ की समिति गठित करके उसके निराकरण करने की तिथि 28 जनवरी 2020, आपत्ति पर विषय-विशेषज्ञ की समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार उत्तरमाला को अद्यतन करके उसे वेबसाइट पर डालने की तिथि 31 जनवरी 2020, विषय विशेषज्ञ की रिर्पोट को सम्मिलित करते हुए संशोधित उत्तरमाला के अनुसार मूल्यांकन कराके परीक्षाफल घोषित करने की तिथि 07 फरवरी, 2020 निर्धारित की गई है। 
विगत माह 22 दिसम्बर, 2019 को आयोजित होने वाली उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) -2019 को अपरिहार्य कारणवश अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई थी।- सतीश चन्द्र भारती