वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन उपभोक्ता फोरम भवनों एवं 14 जिला उपभोक्ता फोरम भवनों में मीडिएशन सेन्टर के निर्माण हेतु भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी कुल धनराशि 2,54,65,800 रुपये के आवंटन की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में उपभोक्ता संरक्षण एवं बाटमाप विभाग ने आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार जनपद अमेठी, कासगज एवं कन्नौज में नवीन उपभोक्ता फोरम भवनों के निर्माण हेतु 1,26,24,800 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार जनपद चित्रकूट, बदायूं, रायबरेली, देवरिया, मुजफ्फरनगर, बलरामपुर, हाथरस, अलीगढ़, फतेहपुर, बिजनौर, गोरखपुर, हरदोई, सुलतानपुर एवं मथुरा में नवीन मीडिएशन सेन्टर के निर्माण हेतु कुल 1,28,41,000 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इन निर्माण कार्यों हेतु ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभाग को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है।- आशिया खातून
उपभोक्ता फोरम भवनों में मीडिएशन सेन्टर के निर्माण हेतु कुल 2,54,65,800 रुपये आवंटित