वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 07 जनवरी। उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद को विभागीय कार्य आवंटित कर दिया है। श्री निषाद को पशुपालन विभाग की भूमि, सम्पत्ति भवन किराया, गो सेवा आयोग, आॅडिट, महालेखाकर, लोक लेखा समिति, स्थाई समिति, प्राक्कलन समिति, बाढ़ सूखा सम्बन्धी एवं प्रदेश में पशु चिकित्सा शिक्षा सम्बन्धी संस्थाओं की नीति विषयक स्थापना सम्बन्धी कार्य देखेंगे।
इसके अतिरिक्त विभिन्न न्यायालयों में वादों का कार्य, मध्य क्षेत्रीय परिषद कार्य कुक्कुट-विकास, सूकर विकास, बकरी, भेड़ विकास नीति विषयक कार्य भी राज्यमंत्री द्वारा देखे जायेंगें।
इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव पशुधन बी0 एल0 मीणा द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है।-निधि वर्मा
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने राज्यमंत्री को कार्य आवंटित किया