- विदेशी ई कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सीईओ जैफ बेजॉस की भारत यात्रा के विरोध में राजधानी के व्यापारियों सहित देशभर के व्यापारियों ने उनकी यात्रा और अमेजॉन कंपनी का विरोध किया।
- राजधानी में उदय गंज चौराहे पर हुआ विरोध प्रदर्शन।
वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 जनवरी। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले राजधानी के व्यापारियों ने अमेजॉन कंपनी के सीईओ जैफ बेजॉस की भारत यात्रा का विरोध करते हुए "अमेजॉन गो बैक" ,"जैफ बेजॉस गो बैक" के नारे लगाए। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी के उदय गंज चौराहे पर व्यापारियों ने जमकर विदेशी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन एवं अमेजॉन के सीईओ जैफ बेजॉस की भारत यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा अमेजॉन और फ्लिपकार्ट कंपनियों एवं अन्य ई-कॉमर्स विदेशी कंपनियों के कारण देश के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह नष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कनफेडरेशन ऑफ ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले पूरे देश में पिछले 3 माह से अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट के विरोध में देश के व्यापारियों द्वारा जबरदस्त विरोध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते एवं दिल्ली व्यापार संघ की शिकायत पर प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा इन कंपनियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाने के कारण स्थितियां विपरीत शुरू होते देख अमेजॉन कंपनी के सीईओ जैफ बेजॉस नई दिल्ली में "संभव सम्मेलन" के कार्यक्रम के माध्यम से सरकार एवं देश के व्यापारियों को भ्रमित कर यह जताना चाहते हैं कि उनकी कंपनी से देश के व्यापारियों को फायदा है। जबकि अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट केंद्र सरकार की विदेशी पूंजी निवेश नीति का खुला उल्लंघन करते हुए अपने मनमाने तरीके से व्यापार कर रही हैं और देश के रिटेल व्यापारियों के व्यापार को सुनियोजित तरीके से खत्म करते हुए भारत के बड़े उपभोक्ता बाजार पर अपना कब्जा जमाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा एक ओर यह कंपनियां देश के व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रही हैं। दूसरी तरफ यह कंपनियां सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। देश के व्यापारी अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट एवं अन्य विदेशी कंपनियों को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इन कंपनियों पर अंकुश नहीं लगाया गया अथवा इनको देश से वापस नहीं भेजा गया तो देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा तथा देश आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा पहले भी ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ही देश के सामने ऐसी समस्या आई थी।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में संगठन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ,वरिष्ठ महामंत्री दीपक लांबा ,महामंत्री संजय त्रिवेदी, विजय कनौजिया, उपाध्यक्ष मोहित कपूर, डॉ साकेत चतुर्वेदी, राजीव शुक्ला, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, चेयरमैन अशोक यादव, महामंत्री सर्वेश मिश्रा ,महामंत्री नरेंद्र शर्मा, युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, अमन अग्रवाल, अमित अवस्थी, संजय कुमार गुप्ता ,गिरीश गुरनानी, कुलदीप यादव, प्रशांत पांडे, सदर बाजार अध्यक्ष अखिल ग्रोवर, कैंट रोड अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, हिंद नगर अध्यक्ष अनुराग सिंह, आलमबाग अध्यक्ष रवि शुक्ला, सालेह नगर अध्यक्ष धीरज गुप्ता, लवलेन मार्केट चेयरमैन जितेंद्र नकरा, प्रिंस मार्केट अध्यक्ष मो. हलीम, गोमती नगर चेयरमैन आनंद रस्तोगी, महामंत्री संजय गुप्ता, कुलदीप यादव ,जितेंद्र सिंह, आरके रावत ,मोहम्मद खालिद, तेलीबाग अध्यक्ष राजन मिश्रा, गोमती नगर अध्यक्ष गिरीश भार्गव, चिनहट अध्यक्ष अरुण राय, पुरनिया अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।