वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में अपर पुलिस महानिदेशक, लाॅजिस्टिक द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को पूर्व में निर्गत शासनादेश के क्रम में सभी ड्यूटिया .303 बोर रायफल के स्थान पर इंसास रायफल से करने के आदेश निर्गत किये हैं।
उक्त के क्रम में लम्बे समय तक उ0प्र0 पुलिस की शान रही .303 बोर रायफल जिनका उपयोग बंद करने के आदेश जारी किये जा चुके है के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर .303 बोर रायफल से परेड हो तथा उ0प्र0 पुलिस से इस शानदार हथियार का प्रयोग बन्द होने की घोषणा शानदार परेड से की जाय तथा 26 जनवरी परेड के अवसर पर समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उपस्थित महानुभावांे को वर्षो से पुलिस की हमसफर रही .303 बोर रायफल की खूबियों का उल्लेख अवश्य किया जाय।
.303 बोर रायफल की गणतंत्र दिवस परेड के साथ शानदार बिदाई होगी