रायबरेली में कार्यालय के बाहर सपा का विशाल धरना प्रदर्शन


- प्रदर्शन के बाद दो दर्जन से अधिक सपाइयों की गिरफ्तारी, करते रहे सरकार के खिलाफ नारेबाजी


- चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती, डीएम एसपी गाँव गली कूचों व मदरसों में लेते रहे जायजा


वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/एसके सोनी
रायबरेली 19 दिसम्बर। शहर के डिग्री कालेज चौराहे के शहीद चौक सहित जगह जगह चौराहो पर तैनाती की गई थी वही आज सपाईयों ने सुपर मार्केट अपने कार्यालय के बाहर विशाल धरना किया लेकिन पुलिस की मुश्तैद तैनाती के चलते धरना प्रदर्शन को विफल कर दिया गया और भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा तो कई दर्जन सपाईयों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन पहुँचा दिया। ज्ञात हो कि जहां एक और पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध व महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में सपाइयों द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहा है वही रायबरेली भी इससे अछूता नहीं रहा रायबरेली में भी जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपाइयों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने सभी सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया है हाला की धारा 144 लगने के बाद दंगा की स्थिति उत्पन्न हो इसको लेकर पुलिस पूरी तरह सजग नजर आ रही है लगातार सपाइयों की धरपकड़ पुलिस करती जा रही है और सपाई भी सरकार विरोधी नारे लगाने से पीछे नहीं हटे जिससे पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की साथ डीएम व एसपी ने पहले से ही मीडिया के माध्यम से चेतावनी जारी करते हुए सभी जनपद वासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व धर्म विशेष पोस्ट ना करें। इसको लेकर लगातार थानों में पीस कमेटी की बैठक कर हिन्दू मुश्लिम सम्भ्रांत व्यक्तियों को शांति व्यवस्था बनाने की अपील की जा रही है।