खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने की समीक्षा बैठक

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 24 दिसम्बर। आज दिनांक 24.12.2019 को मा0 राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0 प्र0 (श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह) द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में धान क्रय से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी जिसमें क्रय से संबंधित मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पश्चिमी उ0 प्र0 में 16,67900 मी0 टन क्रय के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 18,60,000 मी0 टन धान क्रय किया जा चुका है जो लक्ष्य का 111 प्रतिशत है। इसी प्रकार पूर्वी उ0प्र0 में 01 नवम्बर, 2019 से धान की खरीद शुरू की गयी। पूर्वी उ0 प्र0 में 33,32000 मी0 टन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 17,19,000 मी0 टन धान क्रय किया गया जो लक्ष्य का 51 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 50 लाख मी0टन धान क्रय के सापेक्ष अब तक 35,80,000 मी0टन धान क्रय किया जो चुका है जा लक्ष्य का 71.6 प्रतिशत है। प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 80 हजार मी0टन धान की खरीद की जा रही है। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि 15 जनवरी, 2020 तक खरीद के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। मा0 मंत्री जी द्वारा खरीद में पारदर्शिता लाने एवं किसानों को कोई समस्या न आए इसके लिए भी कड़े निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिकारी समय-समय पर क्रय केन्द्रों एवं धान मिलों का स्थलीय निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर अभिलेखों का रख-रखाव ठीक हो, क्रय पंजिका में ड्राईवर का नाम एवं मोबाइल नम्बर अंकित होना चाहिए तथा धान मिलों में क्रय केन्द्रों से प्राप्त धान का विवरण अंकित होना चाहिए, क्रय केन्द्रों का धान एवं उनके अपने धान का भण्डारण अलग-अलग हो,  मिलों में अभिलेखों का रख-रखाव सही हो, बोरों पर धान खरीद एजेन्सी /संस्था की मोहर अथवा स्टेन्सिल हो, मिलों में धान लाने वाले ट्रकों के नम्बर तथा ड्राइवर का नाम एवं मोबाइल नम्बर होना चाहिए। - आशिया खातून